Home Chattisgarh मुख्य न्यायाधिपति श्री सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद का औचक...

मुख्य न्यायाधिपति श्री सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद का औचक निरीक्षण

44
रायपुर, 22 दिसंबर । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा ने आज जिला न्यायालय कोण्डागांव एवं कांकेर का निरीक्षण करने उपरांत जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद का औचक निरीक्षण किया। जहां न्यायालय परिसर में स्थित समस्त कक्षों के निरीक्षण के दौरान न्यायालय कक्ष की अधोसंरचना न्यायालयीन गरिमा के अनुरूप नहीं पाए जाने और काफी छोटे होने से वहां उपस्थित जिला न्यायाधीश एवं जिला कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिस पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन के लिए भूमि आबंटित हो चुकी है। नवीन न्यायालय भवन का नक्शा तैयार कर शासन को प्रेषित किया जा चुका है। जिला कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि निर्माण कार्य हेतु शासन की ओर से 15 करोड़ रूपये स्वीकृत हो चुका है।
मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने न्यायालय परिसर में निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं से मुलाकात की। जिला न्यायालय, बालोद के निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधिपति के साथ रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.व्ही.एल.एन. सुब्रहमन्यम, जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. श्रीमती प्रज्ञा पचौरी, अन्य न्यायाधीश गण, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here