रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को शपथ लिए लगभग पांच दिन होने को है और मंत्री बनने विधायको की धड़कनें लगातार तेज होते जा रही है। भाजपा को मिली अप्रत्याशित जीत के बाद आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर फूंक फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है। मंत्री मंडल गठन में भी जातिगत आरक्षण के आधार पर मंत्रालय दिये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पिछड़े वर्ग से IAS ओ पी पाल,धरमलाल कौशिक,अजय चंद्राकर एवं गजेन्द्र यादव पंक्ति में हैं वहीं आदिवासी वर्ग से लता उसेंडी,राम विचार नेताम,केदार कश्यप,रेणुका सिंह,गोमती साय शामिल हैं और सामान्य वर्ग से आठ बार विधायक बने बृजमोहन अग्रवाल,राजेश मूढ़त,अमर अग्रवाल एवं पुरंदर मिश्रा को मंत्री बनाये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है