दुर्ग जिले के भिलाई में पिछले तीन दिनों से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। इसे रोकने में भिलाई नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का अमला फेल साबित हो रहा है। यहां केस कम होने की जगह पिछले तीन दिन में केस की संख्या 36 से बढ़कर 86 पहुंच गई है। डायरिया से एक महिला की मौत भी हो गई है। वहीं 6 लोगों को गंभीर हालत के चलते दूसरी जगह रेफर किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई नगर निगम क्षेत्र के गौतम नगर, खुर्सीपार में डायरिया के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 19 दिसंबर मंगलवार को 20 नए मामले मिले हैं। वहीं 6 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालो में रेफर किया गया। अब तक क्षेत्र में कुल 82 मरीज डायरिया पीड़ित मिले हैं। करमौता देवी नाम की एक महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।
नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक गौतम नगर, वार्ड-42 में कई नए मरीज मिले हैं। इसमें से बापू नगर और खुर्सीपार पीएचसी में 2-2 मरीजों को भर्ती कराया गया। वहीं लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में 2 मरीजों को रेफर किया गया है। इसमें से एक मरीज को जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया है। गौतम नगर में निगम ने चलित चिकित्सा सेवा को तैनात कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक दे रही है।