Home Chattisgarh विधायक रिकेश सेन की पहल पर 22 को वैशाली नगर में रोजगार...

विधायक रिकेश सेन की पहल पर 22 को वैशाली नगर में रोजगार मेला

41

 🟩 121 पदों पर होगी भर्ती 🟪 मौजूद रहेंगे जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी

🟦 नर्सिंग स्टॉफ, मेडिकल ऑफिसर, पैथोलॉजी लैब, फील्ड ऑफिसर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राइवर, कार्पोरेट मेन, सुरक्षा गार्ड, अकाउंटेंट, फार्मासिस्ट, जीएम मार्केटिंग, प्लंबर, मल्टिपल वर्कर और नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट पद पर मिलेगी नौकरी
भिलाई नगर, 21 दिसम्बर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत आयोजित रोजगार मेला 22 दिसंबर शुक्रवार को सुबह साढ़े 10 बजे से वैशाली नगर विधायक कार्यालय लोकांगन के समीप स्थित खंडेलवाल भवन वैशाली नगर में होगा।
आपको बता दें कि बेरोजगार युवाओं के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दुर्ग में आयोजित इस रोजगार मेला का स्थान परिवर्तन कर उसे वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में रखने की पहल की है। श्री सेन ने कहा कि भिलाई के अनेक युवाओं को रोजगार मेला दुर्ग पहुंचने में दिक्कत होती थी और उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर दुर्ग आने जाने में अतिरिक्त समय भी लगता था। इसलिए दुर्ग जिला अंतर्गत नियोजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 22 दिसम्बर को सुबह 10:30 बजे से वैशाली नगर स्थित खंडेलवाल भवन में किया जाएगा।
गौरतलब हो कि प्लेसमेंट केम्प में नियोजक एसआर हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर चिखली सिरसा रोड दुर्ग के लिए 121 पद रिक्त हैं, जिसमें नर्सिंग स्टॉफ, डायलिसिस टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपी, ओटी टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, आप्थेल्मिक टेक्नीशियन, पैथोलॉजी लैब, फील्ड ऑफिसर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राइवर, कार्पोरेट मेन, गार्ड, अकाउंटेंट, फार्मासिस्ट, कोम्पो. ओपी, जीएम मार्केटिंग, प्लंबर मल्टिपल वर्कर, टीपीए इंचार्ज, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट पद पर भर्ती की जानी है।
जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उपसंचालक आरके कुर्रे ने बताया कि इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छग निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट केम्प/रोजगार मेला खंडेलवाल भवन वैशाली नगर में उपस्थित हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here