Home Uncategorized राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल की कार नाले में गिरी,कोई हताहत नही

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल की कार नाले में गिरी,कोई हताहत नही

46

 

मथुरा। राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार का मथुरा और भरतपुर जिले के बीच में एक्सीडेंट हो गया। सीएम की कार का पिछला पहिया एक नाले में गिर गया था। इस दुर्घटना में मुख्यमंत्री या किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। राजस्थान के सीएम की कार के एक्सीडेंट की खबर जब अफसरों को मिली तो यूपी से लेकर राजस्थान तक खलबली मच गई। आनन-फानन में यूपी और राजस्थान की पुलिस और अफसर मौके पर पहुंचे। कार को निकालने का प्रयास किया।

एक्सीडेंट भरतपुर जिले के पूंछरी का लोटा नामक स्थान पर हुआ है। जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा अपनी कार से भरतपुर से गोवर्धन की तरफ आ रहे थे। रास्ते में अचानक से उनकी कार सड़क किनारे बने नाले में पहुंच गई। सीएम भजनलाल कार में जिस साइड में बैठे थे, उसी साइड का पिछला पहिया नाले में फंस गया। चालक ने कार को निकालने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं निकला। इसके बाद भजनलाल दूसरी गाड़ी पर बैठकर गोवर्धन के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है। नाले में फंसी सीएम की गाड़ी का किसी ने वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here