Home chhattisgarh चिटफंड फाईनेंस कम्पनी का फरार आरोपी को भिलाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

चिटफंड फाईनेंस कम्पनी का फरार आरोपी को भिलाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

77

निवेशको को जल्द रकम दुगना करने का देता था झांसा 

 ए.सी.सी.यू. एवं थाना भिलाई नगर की संयुक्त कार्यवाही।

भिलाई । प्रार्थी गुलाब सोनकर ने थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दमन फाईनेंस कम्पनी धोलाखेड़ा चंडीगढ़ में पैसा निवेश कर ज्यादा फायदा का विज्ञापन फेसबुक में देख कर विज्ञापन में दिये गये संपर्क नंबर पर संपर्क किया और दिनांक 04.01.2023 से दिनांक 19.06.2023 के मध्य अलग-अलग किश्तों कुल 13,00,447 रूपये उनके खाते में ऑन लाईन जमा किया था जो निवेश की अवधि पूर्ण होने के पश्चात रकम वापस ना कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर धारा 420 भादवि पंजीबद्ध किया गया था।
गठित टीम द्वारा प्रार्थी गुलाब सोनकर से मामले के संबंध मे मोबाईल नंबरों एवं निवेश हेतु जमा किये गये रकम से संबंधित बैंक खातों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। संबंधित मोबाईल नंबर एवं बैंक खाते का सायबर सेल की टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी चिन्हित किया गया। घटना में प्रयुक्त बैंक खाता एवं मोबाईल नंबर जिला होजाई, आसाम का होना पाये जाने से टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जिला होजाई, आसाम रवाना किया गया। टीम द्वारा होजाई में कैम्प कर घटना में प्रयुक्त मोबाईल नंबर के धारक परिक्षित चक्रवर्ती को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ की गई आरोपी ने छत्तीसगढ भिलाई के गुलाब सोनकर से भी 13 लाख रूपये दमन कम्पनी के नाम से निवेश करा कर रूपये दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। पकडे गये आरोपी के बैंक खाते की जाँच करने पर पाया गया की अन्य व्यक्तियों से भी पैसा दुगना कराने के लिए अपने खाते में जमा करा कर धोखाधड़ी की है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन, मोबाईल सीम कार्ड, बैंक खाता पासबुक जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में ए.सी.सी.यू. से प्र.आर. प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक शौकत हयात खान, जुगनु सिंह, नरेन्द्र सहारे, जावेद खान, विक्रांत, महिला आरक्षक आरती सिंह एवं थाना भिलाई नगर से उप निरीक्षक मन्नू लाल यादव की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here