गोपाल भार्गव को सर्वसम्मति से प्रोटेम स्पीकर चुना गया
भोपाल। मुख्यमंत्री के पदभार ग्रहण करने के बाद मोहन यादव ने उज्जैन के महाकाल दरबार में पूजा अर्चना की। उन्होने सीएम के सीट पर बैठने के साथ ही केबिनेट की पहले बैठक में प्रदेश की चार समस्याओं पर निर्णय ले लिये गये। 1.खुले में मांस बेचने पर प्रतिबंध 2.52 एक्सीलेंस कालेज खुलेंगे।3.जमीन रजिस्ट्री के साथ ही भूमि का नामांतरण किया जाएगा।4.लाऊड स्पीकर का दायरा निर्धारित किया जाएगा। सभी समस्या ऐसी है जिसके कारण जनमानस को परेशान होते देखा गया है।
वहीं जीते हुए विधायको को राज्यपाल गंगूबाई पटेल व्दार शपथ दिलवाई जायेगी, वरिष्ठ विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर चुना गया है।