Home chhattisgarh प्रेशर हार्न एवं मोडिफाईड सायलेंसर वाहनो पर की जा रही है कार्यवाही

प्रेशर हार्न एवं मोडिफाईड सायलेंसर वाहनो पर की जा रही है कार्यवाही

86

 एक माह में 100 से अधिक प्रेशर हार्न एवं 45 मोडिफाईड वाहनो पर की गई कार्यवाही

आम नागरिकों के द्वारा भी मोडिफाईड सायलेंसर वाहनों की जानकारी यातायात हेल्प लाईन नं. 9479192029 पर भेजा जा रहा है।

भाजपा की सरकार के सत्ता में आते ही कानून व्यवस्था में कहावत लाने यातायात जोन प्रभारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र दुर्ग, सुपेला, भिलाई 03, सिविक सेन्टर भिलाई क्षेत्र में कार्यवाही की गई, जिसमें विगत एक माह में 103 प्रेशर हार्न एवं 45 मोडिफाईड सायलेंसर वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए प्रेशर हार्न वाले वाहन चालको उपर 2000 रूपये, मोडिफाईड सायलेंसर वाहन चालको के उपर 5000 रूपये चालान किया गया साथ ही मोडिफाईड सायलेंसर एवं प्रेशर हार्न को कार्यवाही स्थल पर निकाला गया। ऐसे वाहन चालको को भविष्य में ऐसी गलती न करने हेतु समझाईस दी गई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यह कार्यवाही निरंतर आगे जारी रहेगा।

      यातायात हेल्प लाईन नंबर 9479192029 पर भी इस प्रकार की वाहनों की जानकारी आम नागरिको के द्वारा दी जा रही है जिसे यातायात मुख्यालय में वाहन मालिक को बुलाकर ऐसे वाहन का सायलेंसर निकलवाया जा रहा है और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन चालक को समझाईस दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here