झारखंड और ओडिशा में इन्कम टैक्स की रेड में कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है। छापेमारी के दौरान कैश को देखकर इनकम टैक्स अधिकारी भी हैरान थे। सांसद के ठिकानों से इतना कैश मिला कि उसे गिनने के लिए मशीने कम पड़ गईं और उसे ले जाने के लिए ट्रक मंगाना पड़ा। कांग्रेसी सांसद के यहां से मिले 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर ट्वीट किया कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें…जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।