Home chhattisgarh शासन तत्काल किसानों को मुआवजा देने की घोषणा करें : राकेश ठाकुर

शासन तत्काल किसानों को मुआवजा देने की घोषणा करें : राकेश ठाकुर

109

 नमी युक्त धान खरीदी करने की भी मांग

प्रदेश में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान, किसान चिंतित

पाटन। प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम ऐसा ही रहा तो किसानों की मुसीबत और बढ़ सकती है।इसके साथ ही लगभग 15 दिन की और धान की कटाई पिछड़ जाएगी. बारिश की मार को देखते हुए किसान नेता राकेश ठाकुर ने शासन-प्रशासन पर किसानों को अनदेखी करने का आरोप लगाते हुवे कहा कि प्रदेश में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है जिसमें किसानों को भारी नुकसान हो गया है लेकिन कोई भी भाजपा नेता अभी तक सामने आ कर किसानो के लिए राहत संबंधी घोषणा या आस्वासन नही दे पाए है बल्कि उनके विपरीत किसानों की चिंता छोड़ भाजपा नेता दिल्ली में डेरा डाले बैठे हुवे है।

श्री ठाकुर ने राज्य की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार से किसानों को तत्काल उचित मुआवजा व नमी युक्त धान खरीदी की मांग की है।श्री ठाकुर आगे कहते है कि प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश से धान की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. एक तरफ खेत में पानी भरने से कटी हुई धान की फसल खराब होने के कगार पर है. वहीं पकी हुई फसलों में बीमारी और किट लगने की आशंका है. बारिश से खेत में ही धान की निकली हुई बालियां झड़ने लगी है। आने वाले दिनों में अगर मौसम ऐसा ही रहा तो किसानों की मुसीबत और बढ़ सकती है, जिससे धान की कटाई के साथ-साथ धान खरीदी भी प्रभावित हो सकती है. शासन-प्रशासन तत्काल सर्वे करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दें साथ ही नमी युक्त धान की खरीदी की घोषणा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here