बजरंगियों के धरना प्रदर्शन के बाद सुपेला थाने में एफआईआर दर्ज
भिलाई। संविधान दिवस पर भिलाई में आयोजित एक मेले के स्टाल में हिंदू विरोधी किताबें बेची जा रही थी। इसकी जानकारी होते ही हिंदू संगठन सहित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाही की मांग को लेकर सुपेला थाने का घेराव कर दिया। सुपेला पुलिस ने धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार संविधान दिवस के अवसर पर रविवार को सुपेला के कोसा नगर स्थित मैदान में भीम मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में खुलेआम स्टाॅल लगाकर हिंदू विरोधी किताबें बेची जा रही थी। इसकी जानकारी होने पर छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में सुपेला थाना में प्रदर्शन और घेराव किया गया। बजरंगी थाने पर ही भड़क गए और प्रदर्शन और नारे बाजी करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए भिलाई नगर सी एस पी और एडिशनल एस पी मौके पर पहुंचे और अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए। तब कहीं जाकर बजरंगी कार्यकर्ता शांत हुए। लगभग 3 घंटे तक थाना परिसर में गहमा गहमी वातावरण बना रहा।