Home chhattisgarh कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ जैसी योजनाओं से जनता को राहत मिली...

कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ जैसी योजनाओं से जनता को राहत मिली : मुकेश चंद्राकर

19

 

वैशाली नगर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर को हर घर, हर वर्ग से मिल रहा जोरदार समर्थन

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने वार्ड 4 नेहरू नगर में प्रभावी जनसंपर्क किया। इस दौरान वह नेहरू नगर गुरुद्वारा में मत्था टेका और प्रचार-प्रसार की शुरुआत की नेहरू नगर कालोनी,लेबर कालोनी सहित अनेकों क्षेत्रों में पहुंचे। जहां श्री चंद्राकर का क्षेत्रवासियों ने आरती उतारकर तिलक वंदन कर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी को लोगों का समर्थन मिल रहा हैं।
मुकेश चंद्राकर ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रसेवा का रास्ता चुना है और इस उद्देश्य के साथ किसानों सहित सभी वर्गों को अवसर देकर उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया ताकि प्रदेश सहित देश को इससे ताकत मिल सके। उन्होंने कहा कि आर्थिक प्रबंधन की चुनौतियों से जुझने वाले शहरी परिवारों के लिए बिजली बिल एक बड़ा मुद्दा था। सरप्लस बिजली वाले राज्य में प्रति माह परिवारों को बड़ी राशि चुकानी पड़ रही थी कांग्रेस सरकार ने इस पीड़ा को समझा और इसके लिए बिजली बिल हाफ योजना लेकर आई। आप सभी अपने बिलों में देख सकते हैं उसमे कितना छूट मिला है। उन्होंने कहा कि कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ जैसी योजनाओं से जनता को राहतें मिली हैं। इसलिए ही कांग्रेस सरकार को भरोसे की सरकार कहते है।

इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर,पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश सिंह,गिरी राव,कांग्रेस नेत्री गुरमीत सिंग धनई,वार्ड 4 की छाया पार्षद भुनेश्वरी रानी,अमित जैन,वार्ड अध्यक्ष अमित सिंह,चमन राम साहू,निरंजय बिसाई, विनोद यादव,किशन यादव,संजू, अजय सिर्वविकर,गोविंद कोशले, बंटू शर्मा,करण,राजेश साहू,प्रियत नायर,मंजू दूबे,शरीफ खान,सहित शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, बूथ अध्यक्ष सहित सभी विंगों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here