Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में डीएलएड एवं बीएड प्रवेश परीक्षा एडमिड कार्ड हुआ जारी, यहां...

छत्तीसगढ़ में डीएलएड एवं बीएड प्रवेश परीक्षा एडमिड कार्ड हुआ जारी, यहां से कर सकते है डाउनलोड

5

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी सीजी व्यापम (CG Vyapam) की ओर से अधिसूचित सरकारी और निजी संस्थानों में 2 वर्षीय डीएलएड और बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए प्री डीएलएड और प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा 22 मई 2025 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र के अनुसार आयोजित की जाएगी. सभी पात्र अभ्यर्थी सीजी प्री डीएलएड और बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए 16 मई 2025 से सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया.

कब होगी परीक्षा? CG Vyapam Pre DElEd BEd Exam Date

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा दिनांक 22-05-2025 (गुरुवार) को सुबह प्री बी.एड. एवं दोपहर में प्री डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.

कहां से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र? CG Vyapam Pre DElEd BEd Admit Card 2025 Download

अभ्यर्थी 16-05-2025 से व्यापम की नई वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यूआरएल पर क्लिक करके सीधे अपने मोबाइल पर भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

परीक्षा हाल में एंटी कब तक? CG Pre DElEd and BEd Exam Hall Entry 2025

परीक्षा के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा से लगभग एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा, ताकि उनके मूल पहचान पत्र से उनकी पहचान की जा सके तथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जा सके. यदि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में कोई कठिनाई हो तो वह हेल्पलाइन नम्बर 0771 2972780 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक सम्पर्क कर सकता है.