Home देश भारत के खजाने में हुई विदेशी दौलत की बरसात, गोल्ड रिजर्व भी...

भारत के खजाने में हुई विदेशी दौलत की बरसात, गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा, पाकिस्तान का भी देखिए हाल

6

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत का खजाना बढ़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से शुक्रवार (16 मई) को जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, 9 मई, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.55 अरब डॉलर बढ़कर 690.62 अरब डॉलर पर पहुंच गया. देश में सोने के भंडार में भी इजाफा हुआ है. उधर, पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan Foreign Exchange Reserve) में भी तेजी की खबर है.

इसके एक हफ्ते पहले भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.06 अरब डॉलर घटकर 686.06 अरब डॉलर रहा था, सितंबर, 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.89 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

19.6 करोड़ डॉलर बढ़ी एफसीए
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 9 मई को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA)19.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 581.37 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी फॉरेन करेंसी के मूल्य में बढ़ोतरी या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

सोना भी लबालब भरा
आंकड़ों के अनुसार, रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व 4.52 अरब डॉलर बढ़कर 86.34 अरब डॉलर हो गया. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में देश का स्पेशल ड्राइंग राइट (SDR) 2.6 करोड़ डॉलर घटकर 18.53 अरब डॉलर रहा. आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 13.4 करोड़ डॉलर घटकर 4.37 अरब डॉलर रहा.