मंगलवार को CBSE द्वारा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. ऐसे में मुजफ्फरपुर के भी छात्र छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. मुजफ्फरपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली ऋतु कुमारी जिन्होंने CBSE 12वीं में 94.8% अंक हासिल किए हैं, जिससे उनके परिवार में काफी खुशी का माहौल है. दूर-दूर के रिश्तेदार भी इस रिजल्ट को सुन बधाई दे रहे हैं.
ऋतु बताती हैं कि उनकी 10वीं तक की पढ़ाई लिखाई झारखंड से हुई है. पिता रेलवे में सिपाही के पद पर नौकरी करते हैं. नौकरी के दौरान बार-बार पोस्टिंग बदल जाती थी इसलिए ऋतु की पढ़ाई लिखाई भी बार-बार रुक जाती थी. 10वीं के बाद ऋतु मुजफ्फरपुर आई जहां एक निजी स्कूल संत जोसेफ स्कूल से अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की और 12वीं में 94.8% अंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है.
अधिकारी बनने का है सपना
आमतौर पर बच्चे 1st डिविजन से पास करने के बाद टेक्निकल कोर्स की तरफ जाते हैं लेकिन ऋतु बताती हैं कि उनके 10वीं में भी 93% अंक आए थे लेकिन उन्होंने आर्ट्स का रास्ता चुना क्योंकि उन्हें शुरू से आर्ट्स विषय में काफी ज्यादा मन लगता था और ऋतु का मानना है कि जिस विषय में ज्यादा मन लगे वही पढ़ना चाहिए. आगे ऋतु पोलिटिकल साइंस लेकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करेगी. उनका सपना भविष्य में अपने आप को अधिकारी बनते देखना है. अपनी देश और समाज की सेवा करनी है. पिता ने सिपाही पद पर ज्वाइन किया था अभी हेड कांस्टेबल हैं और मां हाउस वाइफ हैं.