Home देश पाकिस्तान पर मुसीबत ही मुसीबत, IMF से मिली भीख को रोकने में...

पाकिस्तान पर मुसीबत ही मुसीबत, IMF से मिली भीख को रोकने में जुटा भारत, असीम मुनीर को अमेरिका से आया फोन

3

भारत के खिलाफ जंग छेड़कर पाकिस्तान बड़ी मुसीबत से घिर गया है. पाकिस्तान लगातार ही ड्रोन से लेकर मिसाइल तक से हमला कर रहा है. हालांकि भारत की रक्षा कवच के आगे उसके सारे हमले नाकाम ही रहे हैं. उधर भारत के जवाबी हमले में उसे बड़ा नुकसान होने की खबर है. भारत के अटैक से पाकिस्तान आर्मी कमर टूट गई, तो वहीं दूसरी तरफ आर्थिक मोर्चे पर भी उसे गहरी मार झेलनी पड़ रही है. भारत ने अब कूटनीतिक स्तर पर भी पाकिस्तान की सांसें रोकनी शुरू कर दी हैं. शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को मिली आर्थिक राहत पर पुनर्विचार की मांग करने की योजना बना रहा है.

सूत्रों के अनुसार, भारत जल्द ही पाकिस्तान को मिली फंडिंग पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराएगा. IMF को बताएगा कि कैसे पाकिस्तान को दिए जा रहे आर्थिक पैकेज का इस्तेमाल आतंक फैलाने, सीमा पार हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है. एक अधिकारी ने साफ तौर पर कहा, ‘हम आईएमएफ का जमीर जगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाएंगे. हमने जिन देशों की मदद की, वे आज पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं… अब हमें उनके सामने सच्चाई रखनी होगी.’ यहां उनका इशारा तुर्की की तरफ था, जहां भूकंप के वक्त भारत ने उसकी बड़ी मदद की थी. हालांकि वह पाकिस्तान का बड़ा मददगार बना हुआ है.

मार्को रुबियो ने असीम मुनीर को किया फोन
इस बीच अमेरिका से एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को शुक्रवार को फोन किया और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर चिंता जताई. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक, रुबियो ने दोनों देशों से तत्काल डी-एस्केलेशन (तनाव घटाने) की अपील की और अमेरिका की ओर से बातचीत बहाल कराने में मदद का प्रस्ताव भी रखा.