Home देश RBI और NPCI को हिदायत, पाकिस्‍तान को मुंह तोड़ जवाब देने को...

RBI और NPCI को हिदायत, पाकिस्‍तान को मुंह तोड़ जवाब देने को रहें तैयार

6

पाकिस्‍तान न केवल महत्‍वपूर्ण सैन्‍य ठिकानों को अपने मिसाइल और ड्रोन से निशाना बना रहा है, बल्कि वह भारतीय बैंकिंग सिस्‍टम पर साइबर हमला भी करता है. इसलिए अब वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और देश के प्रमुख बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने डिजिटल सिस्टम की सुरक्षा और निगरानी को और मजबूत करें और किसी भी साइबर हमले से बचाव के प्रमुख प्रबंध करें. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्‍त मंत्रालय ने यह निर्देश इस सप्ताह की शुरुआत में जारी एक विस्तृत एडवाइजरी के तहत दिए गए हैं.

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई बड़ा साइबर हमला सामने नहीं आया है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए एहतियाती कदम उठाना बेहद जरूरी है ताकि किसी भी राज्य-प्रायोजित साइबर हमले को रोका जा सके. भारत का डिजिटल भुगतान तंत्र इस समय हर महीने करीब 17 से 18 अरब लेन-देन करता है, जिनका कुल मूल्य ₹24 लाख करोड़ के आसपास है. यह देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. ऐसे में किसी भी साइबर हमले या तकनीकी गड़बड़ी से देश की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है.