Home देश तो 3 लाख रुपये का हो जाएगा आईफोन? ट्रंप की चली तो...

तो 3 लाख रुपये का हो जाएगा आईफोन? ट्रंप की चली तो ये होना तय, एक्सपर्ट्स ने चेताया

8

दुनियाभर में जितने आईफोन बनते हैं उसका लगभग 90 फीसदी हिस्सा अकेले चीन में तैयार होता है. वही चीन जिस पर यूएस ने 145 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है. यानी अब चीन में बने आईफोन को यूएस में आयात करने पर उसकी कीमत पहले से कहीं ज्यादा होगी. इस टैरिफ का ही नतीजा है कि ऐपल ने करीब 6 बड़े कंटेनर्स भरकर भारत से यूएस आईफोन मंगाए हैं. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो करना चाहते हैं अगर वह वैसा कर पाए तो आईफोन अभी से दोगुनी कीमत पर जा पहुंचेगा. बिजनेस वेबसाइट सीएनबीसी में छपी एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि आईफोन का निर्माण यूएस में ही किया जाए. वाइट हाउस की तरह से पिछले हफ्ते एक बयान में यह बात कही गई थी. बकौल वाइट हाउस, राष्ट्रपति ट्रंप यह मानते हैं कि यूएस के पास देश के अंदर ही आईफोन बनाने के लिए श्रम बल और संसाधन है. इस कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया लेकिन ऐपल के काम करने के तरीकों को समझने वाले और उस पर नजर रखने वाले एनालिस्ट्स का मानना है कि यूएस में आईफोन बनाने का सपना बहुत महंगा पड़ सकता है.

दोगुनी हो जाएगी कीमत
सीएनबीसी एक लेख में बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के एनालिस्ट वाम्सी मोहन ने कहा कि अभी iPhone 16 Pro की कीमत अभी 1199 डॉलर है और सिर्फ लेबर कॉस्ट में इजाफा हो जाने से इसकी कीमत 25 डॉलर बढ़ जाएगी. इस इजाफे से iPhone 16 Pro की कीमत 1500 डॉलर हो जाएगी. वेडबुश के डैन आइव्स ने कहा कि यूएस में बने iPhone 16 Pro की कीमत 3500 डॉलर (3.01 लाख रुपये) होगी. उनका कहना है कि ऐपल को केवल 10 फीसदी सप्लाई चेन यूएस में लाने के लिए 30 अरब डॉलर खर्च करने होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here