हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हाल ही में एक सख्त बयान जारी कर उन खबरों पर नाराजगी जताई है, जो कंपनी को लेकर सोशल मीडिया से लेकर ब्लॉग्स और वेबसाइट्स पर आ रही हैं. खास तौर पर जनवरी में इंडियन कोस्ट गार्ड के हेलिकॉप्टर ALH (Advanced Light Helicopter) के हादसे के बाद HAL के खिलाफ कई तरह की अटकलें और भ्रामक कहानियां सामने आई हैं. HAL ने कहा है कि यह कहानियां कुछ पूर्व सैन्य अधिकारियों, पायलटों और कथित डिफेंस एक्सपर्ट्स द्वारा बिना कंपनी का पक्ष जाने और एकतरफा नजरिए से लिखी जा रही हैं. कंपनी का दावा है कि इनमें कई जानकारियां गलत हैं और कई मुद्दे तो ऐसे हैं जिन्हें HAL पहले ही हल कर चुका है.
HAL का कहना है कि ये अटकलें न सिर्फ कंपनी की साख को नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि इसके स्टेकहोल्डर्स को भी प्रभावित कर सकती हैं. HAL ने यह भी स्पष्ट किया कि डिफेंस सेक्टर की संवेदनशीलता को देखते हुए वो हर रिपोर्ट का व्यक्तिगत रूप से जवाब नहीं दे सकता. कंपनी ने एक पब्लिक नोट में लिखा, “इन अफवाहों से हमारे स्टेकहोल्डर्स की सोच पर असर पड़ सकता है, इसलिए हम यह बयान जारी कर रहे हैं ताकि सही तस्वीर सामने आ सके.”
मजबूत ऑर्डर बुक और शानदार ग्रोथ की उम्मीद
वित्तीय मोर्चे पर HAL की स्थिति काफी मजबूत है. मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास मार्च 2025 तक ₹1.8 लाख करोड़ की ऑर्डर बुक है, और अगले कुछ सालों में ₹6 लाख करोड़ के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. खासतौर पर तेजस MK-1A, MK-II, LUH और AMCA जैसे प्रोजेक्ट्स HAL के लिए बड़े गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY25 से FY27 के बीच HAL की रेवेन्यू ग्रोथ 29% सालाना रहेगी और मुनाफा भी इसी रफ्तार से बढ़ेगा. वहीं EBITDA मार्जिन 25.9% से बढ़कर FY27 तक 27.6% हो सकता है.