छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के एसएसपी रामकृष्ण साहू एक्शन मोड में हैं. उन्होंने पुलिस विभाग में एक बार फिर से सर्जरी करते हुए 6 एएसआई का ट्रांसफर कर दिया है. एक दिन पहले यहां 164 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का ट्रांसफर किया गया था. पुलिस विभाग में हो रहे इस बड़े फेरबदल के बाद हड़कंप मच गया है.
इनका भी हुआ ट्रांसफर
एएसआई कृष्ण कुमार क्षत्री को संबलपुर के चौकी प्रभारी से हटाकर बेमेतरा थाना भेजा गया है. नांदघाट थाना के एएसआई को संबलपुर का चौकी प्रभारी बनाया गया है. थाना चंदनु में पदस्थ एएसआई राजेश कुमार ठाकुर को थाना नांदघाट, साजा के एएसआई टुमनलाल चतुर्वेदी को चंदनु थाना, पुरुषोत्तम लाल कुलार्य को थाना खम्हरिया से बेरला और भनुप्रताप पटेल को थाना बेरला से थाना खम्हरिया ट्रांसफर किया गया है.