Home देश भारत में ठप हुई व्हाट्सएप सेवाएं, लोगों को नहीं मिल रहे संदेश,...

भारत में ठप हुई व्हाट्सएप सेवाएं, लोगों को नहीं मिल रहे संदेश, कामकाज भी हुआ प्रभावित

1

देश की जानी मानी सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप इस वक्‍त डाउन है. भारत में लोग व्हाट्सएप का इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. लोगों के द्वारा भेजे जा रहे मैसेज संबंधियों तक नहीं पहुंच रहे हैं. सैकड़ों मोबाइल यूजर्स को इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स मोबाइल एप्लिकेशन और वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म दोनों पर व्हाट्सएप कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. ऑनलाइन सेवाओं की स्थिति पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने यूजर्स की शिकायतों में वृद्धि दर्ज की है. अकेले भारत में, 900 से अधिक रिपोर्ट दर्ज की गई हैं, जिनमें से 90% से अधिक में संदेश भेजने में समस्याओं का हवाला दिया गया.

व्हाट्सएप डाउन क्‍यों हुआ, इसका सही-सही कारण तो अबतक नहीं पता चल सका है लेकिन इस रिपोर्ट में सर्वर कनेक्शन की समस्याओं और सामान्य ऐप की खराबी का संकेत दिया गया है. वैश्विक स्तर पर, लगभग 1,000 उपयोगकर्ताओं ने इसी तरह की समस्याओं की सूचना दी, जिनमें से 91% ने संदेश भेजने की समस्याओं का हवाला दिया, 6% ने ऐप की समस्याओं की रिपोर्ट की और 3% ने संदेश प्राप्त करने में समस्याओं का अनुभव किया. व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा ने अभी तक व्हाट्सएप डाउन के कारणों प कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.