आईपीएल ने जिस खिलाड़ी पर पिछले दिनों कड़ी कार्रवाई करते हुए दो साल का बैन लगाया था, इंग्लैंड ने उसे बड़ा इनाम दिया है. इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक को अपना नया कप्तान चुना है. 26 साल के हैरी ब्रूक को जॉस बटलर की जगह वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. विकेटकीपर बैटर जॉस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर चुके कप्तानी
हैरी ब्रूक जनवरी 2022 में डेब्यू के बाद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. वे पिछले एक साल से वनडे और टी20 दोनों टीम में उप कप्तान के रूप में खेल रहे थे. पिछले साल बटलर की गैरमौजूदगी में ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड की कप्तानी की थी. हैरी ब्रूक आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं. अब जब मई में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज से वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी, तब यही खिलाड़ी इंग्लिश टीम की कमान संभाल रहा होगा.
वनडे से बेहतर टेस्ट मैच का प्रदर्शन
हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए, 24 टेस्ट, 26 वनडे और 44 टी20 मैच खेल चुके हैं. उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन टेस्ट मैचों में रहा है. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 58.48 की औसत से 2281 रन बनाए हैं, जिनमें 8 शतक शामिल हैं. ब्रूक ने वनडे मैचों में 34.00 की औसत से 816 रन बनाए हैं. टी20 मैचों में उनके नाम 28.50 की औसत से 798 रन दर्ज हैं.
कप्तानी करना मेरा सपना था…
हैरी ब्रूक ने कप्तानी मिलने पर कहा, ‘इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कप्तान बनना सम्मान की बात है. जब मैं छोटा था तब से मेरा सपना था कि एक दिन यॉर्कशायर और इंग्लैंड के लिए खेलूं और शायद एक दिन टीम की कप्तानी भी करूं. अब मुझे वह मौका मिल गया है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.’ जॉस बटलर के इस्तीफे के बाद से ही हैरी ब्रूक का कप्तान चुने जाने का दावा सबसे मजबूत था.
आईपीएल लगा चुका है 2 साल का बैन
हैरी ब्रूक आईपीएल में भी खेल चुके हैं. साल 2023 में वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. साल 2024 में ब्रूक इस लीग में एक भी मैच नहीं खेले. फिर आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा. लेकिन ब्रूक ने निजी कारणों से आईपीएल में खेलने से इंकार कर दिया. इसके बाद आईपीएल ने हैरी ब्रूक पर दो साल का बैन लगा दिया है.