Home देश ₹400000000 का… चीन कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी खुराफात, एजेंसियों के...

₹400000000 का… चीन कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी खुराफात, एजेंसियों के हाथ लगा यह बड़ा सुराग

4

एक छोर से पाकिस्‍तान, तो दूसरे छोर से चीन, भारत के खिलाफ कोई न कोई खुराफात करते ही रहते हैं. इस बार चीन ने अपनी नई खुराफात के लिए जगह बदल दी और एक नए पोर्ट को अपने निशाने पर ले लिया है. हालांकि, यह बात दीगर है कि वह अपने मंसूबों में सफल होता, इससे पहले भारतीय एजेंसियों ने उसकी उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया है.

कार्रवाई के तहत, एजेंसियों ने दक्षिण भारत के एक पोर्ट से पहले बारूद का बड़ा जखीरा पकड़ा. इसके बाद, कुछ ही घंटों के अंतराल में एजेंसियों ने बड़ी तादाद में गैरकानूनी तरीके से लाया गया सामान पकड़ा गया है. पकड़े गए सामान में वायरलेस सेट और ड्रोन सेट भी शामिल है. नापाक मंसूबों के तहत भारत भेजे गए इस सामान की कीमत 40 करोड़ रुपए से भी अधिक आंकी जा रही है.

दरअसल, यह मामला चेन्‍नई पोर्ट से जुड़ा हुआ है. कुछ दिनों पहले स्‍पेशल इंटेलिजेंस एण्‍ड इंवेस्टिगेशन ब्रांच (एसआईआईबी) की टीम को इनपुट मिला कि चेन्‍नई पोर्ट पर एक ऐसा कंटेनर पहुंच चुका है, जिसमें बारूद भरा हुआ है. जानकारी मिलते ही एसआईआईबी एक्‍शन में आ गई और कंटेनर की तलाश करते हुए चेन्‍नई पोर्ट पहुंच गई. लंबी कवायद के बाद इस कंटेनर की पहचान कर ली गई.

इस कंटेनर के अंदर बड़े-बड़े बॉक्‍स में ‘चीनी बारूद’ भरा हुआ था और इन बॉक्‍स की संख्‍या एक दो नहीं, बल्कि 3672 थी. चेन्‍नई पोर्ट से बरामद किए गए चीनी बारूद की कीमत करीब 1.47 करोड़ रुपए आंकी गई. इस बरामदगी के बाद एसआईआईबी की टीम सतर्क हो गई और पोर्ट आने वाले तमाम कंटेनर पर अपनी निगाह पैनी कर दी. कुछ ही दिनों के बाद टीम के हाथ एक नया कंटेनर लग गया.

डिक्‍लेरेशन फॉर्म पर हाउस होल्‍ड और पैकिंग आइटम डिकलेयर किया गया था. लेकिन, जब कंटेनर खोला गया तो उसके भीतर से कुछ और ही निकला. इस सामान में 4240 ड्रोन और वायरलेस सेट सहित बहुत ऐसा सामान भरा हुआ था, जिसे गैरकानूनी तरीके से लाया गया था. इस सामान की कीमत एजेंसी ने करीब 2.34 करोड़ रुपए आंकी थी. एसआईआईबी की बरामदगी का दौर यहीं पर नहीं रुका.

इसके बाद, कस्‍टम डिपार्टमेंट की एसआईआईबी-पोर्ट ने दो ऐसे कंटेनर पकड़े. पहले कंटेनर में नेल ट्रिमर और वॉटर बोटल होने की बात कही गई थी, लेकिन उसके भीतर 13.5 करोड़ रुपए के इलेक्‍ट्रोनिक आइटम बरामद किए गए गए. इसके अलावा, एक अन्‍य कंटेनर से एजेंसी ने इंटरनेशनल ब्रांड के कॉस्‍टमैटिक आइटम के साथ प्रतिबंधित टॉय, ई-सिगरेट भी बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 18.2 करोड़ रुपए आंकी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here