Home छत्तीसगढ़ 3000 में सिम, 50000 में अकाउंट, 12000 सिम विदेश… ठगी का ऐसा...

3000 में सिम, 50000 में अकाउंट, 12000 सिम विदेश… ठगी का ऐसा जंजाल, लोग हो जाएंगे कंगाल?

6

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप और साइबर जालसाजों ने 2024-25 में लोगों से 168 करोड़ रुपए की ठगी की है. महादेव सट्टा ऐप के कारण कई लोग कंगाल हो चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में 70 से ज्यादा FIR दर्ज कर 500 POS एजेंट्स को गिरफ्तार किया है. ये एजेंट फर्जी सिम, म्यूल, सेविंग और करंट अकाउंट बेचने और किराए पर देने का काम करते थे.

3000 में सिम, 50 हजार में अकाउंट
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ये गिरोह फ्लाइट, ट्रेन और कूरियर के जरिए फर्जी सिम विदेश भी भेजते थे. महादेव ऐप और अन्य ठगों को डुप्लीकेट ID पर सिम देने का मामला सामने आया है, जिनकी संख्या 12 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. सिम और बैंक अकाउंट के अलग-अलग रेट तय हैं. एक सिम 1000-3000 रुपए में बिकता है, वहीं अकाउंट का किराया 5 हजार से 50 हजार रुपए प्रति महीना है. भारत में इन संदिग्ध सिम कार्ड की लोकेशन गोवा, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, UP-बिहार, झारखंड है, जबकि विदेशों में संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में ये एक्टिव हैं.

72 आरोपी गिरफ्तार
केस 1:
85 करोड़ की साइबर ठगी में म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल 20 फरवरी को रायपुर साइबर रेंज के अधिकारियों ने 85 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें नाइजीरियन युवक भी शामिल हैं. इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने म्यूल अकाउंट खुलवाने वाले बैंक मैनेजर और सिम उपलब्ध कराने वाले POS सेंटर संचालकों को भी पकड़ा. ये आरोपी फर्जी दस्तावेजों से सिम एक्टिव कर POS एजेंट को देते थे.