Home देश मुंबई एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग रैकेट का भंडाफोड़, 2 लोगों से 21...

मुंबई एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग रैकेट का भंडाफोड़, 2 लोगों से 21 किलो सोना बरामद

1

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने 2 लोगों को पकड़ा है. उनके पास से 18 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया. इन दोनों के पास से 21 किलो सोने के बिस्कुट मिले. जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर कर लिया गया. डीआरआई को सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाले कुछ यात्री सोना तस्करी कर रहे हैं. अधिकारियों ने इन यात्रियों पर नजर रखी. संदेह के आधार पर दो लोगों को रोका गया. उनकी तलाशी ली गई, तो उनके कपड़ों के नीचे पहनी गई खास बेल्ट में छिपे हुए विदेशी निशान वाले सोने के बिस्कुट मिले.

कैसे कर रहे थे तस्करी?
तस्करों ने कमर पर पहनी जाने वाली बेल्ट में सोना छिपाया था. यह तरीका बहुत ही चालाकी से अपनाया गया था ताकि एयरपोर्ट पर पकड़े न जाएं. यह दिखाता है कि तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों यात्रियों ने कबूल किया कि वे सोना तस्करी कर रहे थे. उन्हें कस्टम्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. अब डीआरआई यह जांच कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है और यह गिरोह कितना बड़ा है.

हाल ही में बढ़ी सोना तस्करी की घटनाएं
मुंबई एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी तरह की एक और घटना में दो केन्याई महिलाओं को 32 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया था. उस सोने की कीमत 19.15 करोड़ रुपये थी. उन्होंने सोना अपने कपड़ों और सामान में छिपा रखा था.

डीआरआई की सतर्कता
यह कार्रवाई दिखाती है कि सोना तस्करी करने वाले गिरोह बड़े खतरे बने हुए हैं. ऐसे अपराधों को रोकने के लिए डीआरआई लगातार निगरानी बढ़ा रही है. हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी की जा रही है और नए तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. डीआरआई की इस मुस्तैदी से देश के आर्थिक हितों की रक्षा हो रही है और तस्करों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here