Home छत्तीसगढ़ यहां मौके पर ही निपटा दी गई 1.79 लाख लोगों की समस्याएं,...

यहां मौके पर ही निपटा दी गई 1.79 लाख लोगों की समस्याएं, 25 दिनों में लगेंगे 77 शिविर

5

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में सुशासन तिहार 2025 का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में जिले के पांचों ब्लॉक और नगरीय निकायों में कुल 77 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे. यह शिविर 5 मई से 30 मई तक चलेंगे. इन शिविरों में आम नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनके आवेदनों का मौके पर निराकरण भी किया जाएगा.

प्राप्त आवेदनों में से सर्वाधिक लगभग 63 हजार आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े हैं। इसके अलावा राशन कार्ड, महतारी वंदन योजना, उज्ज्वला योजना, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व और कृषि विभाग से संबंधित बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में 50 और निकाय क्षेत्रों में 27 शिविर

कलेक्टर ने बताया कि तीसरे चरण में जिले के 5 विकासखंडों के तहत प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र में 10-10 ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही नगरीय निकायों में 27 शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों में नगर पालिका बलौदा बाजार में 4, भाटापारा में 5, सिमगा में 3 और नगर पंचायत पलारी, कसडोल, रोहांसी, लवन और टुंड्रा में 3-3 समाधान शिविर लगाए जाएंगे.

समाधान के साथ सामग्री का होगा वितरण

शिविरों में जिला और विकासखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे जो आवेदनों की स्थिति की जानकारी देंगे और तत्काल निराकरण सुनिश्चित करेंगे. साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के अंतर्गत सामग्री का वितरण, प्रमाण पत्र और अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे. हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन फॉर्म भी शिविर में उपलब्ध रहेंगे.