सुकमा जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 1 मार्च 2025 से बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ किया जा रहा है। जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी ने बताया कि 1 मार्च 2025 से प्रारम्भ बोर्ड परीक्षा के लिए इस वर्ष 18 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।पिछले साल 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे। छात्रों की संख्या और सुविधा को देखते हुए इस साल 2 परीक्षा केन्द्र पाकेला और तालनार बढ़ाए गए हैं। सुकमा जिले में कक्षा 10 वीं के 1902 तथा कक्षा 12 वीं के 1495 विद्यार्थी कुल 3399 विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंडावी ने बताया कि कई परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील क्षेत्र में होने के कारण पूर्व में माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्राप्त गोपनीय परीक्षा सामग्री का वितरण कर नजदीकी पुलिस थानों में सुरक्षित रखा दिया गया है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन, जिला शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड स्तर पर उड़न दस्ता दल की नियुक्ति की गई है।