दिल्ली का दंगल खत्म हो गया. भाजपा की 27 साल बाद वापसी हो गई. दिल्ली ने दिखा दिया कि कांग्रेस अब भी कमजोर तो भाजपा मजबूत है. अब सबकी नजर बिहार पर है. ऐसे में सवाल है कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो क्या होगा? क्या कांग्रेस का प्रदर्शन सुधरेगा, क्या एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार कर पाएगा, क्या भाजपा के नेतृत्व में एनडीए केंद्र में सरकार बना पाएगा? देश की जनता ने इसका जवाब दे दिया है. जी हां, अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो भाजपा की फिर से सरकार बन जाएगी. कांग्रेस फिर से सत्ता में आने को तरसेगी.
दरअसल, इंडिया टुडे-सी वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है. नाम दिया है मूड ऑफ द नेशन. इस सर्वे के जरिए उसने देश की जनता के मूड को जानने की कोशिश की है. इस सर्वे के मुताबिक, मोदी सरकार पर अब भी जनता को भरोसा है. यही वजह है कि सर्वे के नतीजे भाजपा के पक्ष में आए हैं.
सर्वे में क्या-क्या
इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन ओपिनियन पोल के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो एनडीए 343 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन कर सकती है. बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिलने का अनुमान है. पोल बताता है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन अगर आज चुनाव होते हैं तो 188 सीटों पर सिमट जाएगा. 2024 के लोकसभा चुनावों में इस गठबंधन ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 232 सीटें जीती
कितने लोगों ने लिया सर्वे में हिस्सा
अब जानते हैं कि यह पोल कब किया गया, इसका सैंपल साइज क्या था और इसमें कितने लोगों ने अपना जवाब दिया है. दरअसल, यह पोल 2 जनवरी से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया था. इसमें सभी लोकसभा क्षेत्रों के करीब 1 लाख 25 हजार 123 लोगों ने हिस्सा लिया. सर्वे में नए इंटरव्यू के साथ-साथ लंबी अवधि के ट्रैकिंग डेटा को भी शामिल किया गया है.