Home देश अमेरिका ने यूरोप की फुलाई सांसें, फंस गए जेलेंस्की, यूक्रेन की NATO...

अमेरिका ने यूरोप की फुलाई सांसें, फंस गए जेलेंस्की, यूक्रेन की NATO में नो एंट्री, ट्रंप ने दिए ताबड़तोड़ झटके

4

रूस और यूक्रेन के युद्ध को तीन साल होने वाले हैं. यूरोपीय देश यूक्रेन युद्ध को रूस की हार तक चलाने का जोर-शोर से समर्थन कर रहे हैं. लेकिन इन्हें अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रक्षामंत्री पीट हेगसेथ से करारा झटका मिला है. यह झटका किसी सदमे से कम नहीं है. पीट हेगसेथ की बात करें तो उन्होंने साफ कर दिया है कि यूक्रेन को NATO में शामिल होना मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को नाटो में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाएगा. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर रूस और यूक्रेन का युद्ध हुआ ही क्यों? क्योंकि रूस को हमेशा इसी बात का डर रहा है कि नाटो उसके दरवाजे तक पहुंच जाएगा.

हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन में किसी भी कीमत पर अपनी सेना नहीं भेजेगा, चाहें वह शांति के लिए ही क्यों न हो. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका अब यूक्रेन को हथियार और सहायता नहीं देगा. यूक्रेन को सहायता देने की जिम्मेदारी अब यूरोपीय नाटो सदस्यों की होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नाटो में अमेरिका की भागीदारी न्यायसंगत होनी चाहिए, यानी यूरोपीय देशों को अपना योगदान बढ़ाने की जरूरत है. आगे हेगसेथ ने कहा कि यूक्रेन 2014 से पहले वाली अपनी सीमाओं पर नहीं लौट सकता. उनका यह बयान संकेत है कि यूक्रेन को समझौता करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here