बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. 31 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. मौके से ऑटोमैटिक हथियारों के साथ विस्फोटक भी बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ में कई बड़े कैडर के नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है. सर्चिंग में पहली बार जवानों के हाथ ट्यूब लांचर और उसके सेल लगे हैं, जिसे नक्सली सुरखा कहते है. 40 दिनों में 65 हार्डकोर नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. मुठभेड़ में शहीद नरेश कुमार ध्रुव और वासित कुमार रावते को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक डीजीपी अरुण देव गौतम भी बीजापुर आ सकते है. नेशनल पार्क ऑपरेशन में शामिल जवानों की आज वापसी हो सकती है. जवान रविवार रात भी मुठभेड़ वाली जगह पर डटे थे. मृत नक्सलियों की शिनाख्ति की कार्रवाई की जा रही है. कई एरिया कमेटी कमांडरों के भी मारे जाने की खबर है.
नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर में हुए इस बड़े ऑपरेशन में महिला कमांडो भी शामिल थी. जवानों ने बताया कि 2-3 फायरिंग हुई. टीम को करीब 60-70 किलोमीटर चलना पड़ा था. ऑपरेशन के लिए टीम गुरुवार को निकली थी. बताया जा रहा है कि 600 से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों की एक बड़ी टीम को घेर लिया था. सर्चिंग के बाद जवानों को इलाके से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, .303, BGL launcher, हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है.
बस्तर में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले और महारष्ट्र सीमा के नेशनल पार्क फरसेगढ़ में बड़े नक्सलियों के होने की खबर सुरक्षा बलों के जवानों को मिली थी. इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर बटालियन के 600 से ज्यादा जवानों ने ऑपरेशन लांच किया. दोनो ओर से हुई मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. साथ ही कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किया गया है. वहीं इस मुठभेड़ में 2 जवान भी शहिद हो गए है और 2 जवान घायल है, जो फिलहाल खतरे से बाहर बताये जा रहे है.
मुठभेड़ को लेकर बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने बताया कि मारे गए नक्सलियो में बड़े कैडर केनक्सली भी शामिल है. उनकी शिनाख्ती की जा रही है. उन्होंने बताया कि साल 2024 और साल 2025 में कुल 282 नक्सलियों को जवानो ने ढेर कर दिया है. दिए गए टास्क के मुताबिक मार्च 2026 तक नक्सलवाद का सफाया जल्द किया जायगा. बता दें कि साल 2024 में 217 और 2025 के शुरुवात से अब तक 65 नक्सलियों को जवानों ने मार गिरा है. इसके साथ ही कई हथियारों को भी बरामद किए गए हैं.