आम बजट में गिग वर्कर्स (Gig workers) के लिए भी बड़ा ऐलान हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट भाषण में बताया कि ‘गिग वर्कर्स’ के लिए ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी. इससे करीब 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सीधा फायदा होगा. . गिग वर्कर्स की श्रेणी में दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो व स्विगी, अमेज़न, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूर आदि शामिल हैं. ये सभी लोग ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं.
केंद्र सरकार की ओर से चलाए जाने वाले ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के 30.58 करोड़ वर्कर्स रजिस्टर्ड हैं. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए सरकार ने इस योजना को चलाया है. ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर गिग वर्कर्स को कई फायदे मिलते हैं. अगर किसी E-Shram कार्ड धारक की मौत हो जाती है, तो परिवार को ₹2 लाख तक की आर्थिक मदद दी जाती है. वहीं, किसी हादसे में विकलांग होने पर ₹1 लाख तक की सहायता मिलती है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि गिग वर्कर्स को रजिस्ट्रेशन कैसे कराना होगा? ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन दोनों तरीके से किया जा सकता है—ऑनलाइन और ऑफलाइन. आइये इनके बारे में जानते हैं.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन?
- eshram.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- Register on eShram बटन पर क्लिक करें.
- आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें.
- पूछे गए सवाल का जवाब दें कि आप EPFO या ESIC मेंबर हैं या नहीं.
- Send OTP पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए OTP को एंटर करें.
- फिर अपनी 14 डिजिट की आधार संख्या दर्ज करें और T&C पर टिक करें.
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद नया फॉर्म खुलेगा.
- इसमें अपनी DOB, एड्रेस, एजुकेशन और बैंक की जानकारी भरें.
- सारी जानकारी ध्यान से चेक करें और Concent पर टिक करके सबमिट करें.
- आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आप ऑनलाइन नहीं कर सकते, तो नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाएं. अपना आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और बैंक खाते की कापी साथ ले जाएं. सीएससी संचालक आपका पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल पर कर देगा.