Home देश लश्कर के आतंकियों ने पूर्व सैनिक के घर बरसाईं गोलियां, रिटायर फौजी...

लश्कर के आतंकियों ने पूर्व सैनिक के घर बरसाईं गोलियां, रिटायर फौजी की मौत, पत्नी और भतीजी घायल

2

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पूर्व सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी और उनकी पत्नी व 13 वर्षीय भतीजी को घायल कर दिया. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. अब तक की जानकारी के अनुसार, पिस्तौल से लैस दो आतंकवादी जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर बीहीबाग में मंजूर अहमद वागे के घर पर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों पर गोलियां चला दीं.

पुलिस और सेना अधिकारियों द्वारा दर्ज किए गए शुरुआती बयानों के अनुसार, प्रादेशिक सेना के पूर्व सदस्य वागे को अपनी भतीजी को बचाने के प्रयास में कई गोलियां लग गईं. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने वागे के घर लौटते समय उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद तीनों घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां वागे की मौत हो गई.

पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है. वागे 2021 में प्रादेशिक सेना से रिटायर हुए थे. परिवार के सदस्यों ने कहा कि रियाटर होने के बाद वह पशुपालन का काम कर रहे थे. हमला सुरक्षाबलों द्वारा बीहीबाग स्थित कद्दर में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर फारूक अहमद भट समेत पांच आतंकवादियों को ढेर किए जाने के एक महीने से अधिक समय बाद हुआ है. उस मुठभेड़ के बाद दक्षिण कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन लगभग खत्म हो गया है.