Home देश ई-श्रम पोर्टल पर धड़ाधड़ हो रहे रजिस्ट्रेशन, 30.58 करोड़ के पार हुआ...

ई-श्रम पोर्टल पर धड़ाधड़ हो रहे रजिस्ट्रेशन, 30.58 करोड़ के पार हुआ पंजीकरण, जानिए इसके फायदे

21
केंद्र सरकार की ओर से चलाए जाने वाले ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के 30.58 करोड़ वर्कर्स रजिस्टर्ड हैं. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा इन्हें मिल रहा है. सरकार ने सोमवार (3 फरवरी) को संसद में यह जानकारी दी.
श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर 2024 में 1.23 करोड़ से ज्यादा वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन किया गया जबकिऔर रोजाना औसतन 33,700 रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं.
ई-श्रम पोर्टल क्या है?
ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत 26 अगस्त, 2021 को श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा की गई थी. फिलहाल अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों की 12 योजनाएं ई-श्रम पोर्टल के साथ रजिस्टर्ड हैं और जो अब 22 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. यह पोर्टल अनऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स के लिए सरकार का एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है, जिसका मकसद उन्हें सोशल सिक्योरिटी स्कीम से जोड़ना और उनके डेटा का कलेक्शन करना है.
क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना बेहद सरल है. मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन खुद ऑनलाइन कर सकते हैं या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से भी करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है.
मनरेगा, आयुष्मान भारत सहित 12 योजनाओं का मिलता है फायदा
अब तक विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की 12 योजनाओं को ई-श्रम के साथ इंटीग्रेट किया जा चुका है. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), आयुष्मान भारत, पीएम-स्वनिधि, पीएम आवास योजना आदि शामिल हैं.
किन लोगों को मिल सकता है फायदा?
रेहाड़ी-पटरी वाले
खोमचा लगाने वाले
सब्जी और दूध बेचने वाले लोग
घर बनाने वाले लोग
रिक्शा और ठेला चालक
नाई
धोबी
दर्जी
मोची आदि