Home देश ममता कुलकर्णी फिल्मों में वापसी करेंगी? एक्ट्रेस ने अर्धनारीश्वर अवतार का किया...

ममता कुलकर्णी फिल्मों में वापसी करेंगी? एक्ट्रेस ने अर्धनारीश्वर अवतार का किया जिक्र

12

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. इन दिनों ये अभिनेत्री सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. वजह… उनका गृहस्थ से संयास की ओर रुख. जी हां, महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़ा ने एक्ट्रेस को महामंडलेश्वर की पदवी दी थी. हालांकि, बाद में इसका कई बाबाओं ने विरोध किया था. अजय दास, रामदेव और बागेश्वर धाम उन प्रमुख नामों में शामिल हैं, जिन्होंने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी दिए जाने का खुलकर विरोध जताया था. बढ़ते विवाद के बाद महज 7 दिनों के अंदर ही ममता कुलकर्णी की पदवी छिन गई थी. महामंडलेश्वर पद जाने के बाद लोगों के जहन में तमाम सवाल हैं. एक टीवी शो में उनसे यह भी पूछा गया कि, क्या ममता कुलकर्णी अब फिल्मों में वापसी करेंगी? इस सवाल पर ममता कुलकर्णी ने अर्धनारीश्वर अवतार का जिक्र किया था? आइए जानते हैं कि आखिर क्या था उनके कहने का मतलब-

ममता कुलकर्णी किस अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी थीं?

ममता कुलकर्णी दो दशक से भी ज्यादा समय से देश से बाहर रह रही थीं और कई साल पहले ही फिल्मों से दूरी बना ली थी. अब जब वह वापस भारत लौटीं तो संन्यास ले लिया और महाकुंभ 2025 के दौरान महामंडलेश्वर बनाई गईं. ममता कुलकर्णी को 24 जनवरी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की पदवी दी गई थी. हालांकि, कुछ विवादों के बाद उनसे यह पद वापस ले लिया गया था.