Home मध्य प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- ‘मरना तो सबको है,...

प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- ‘मरना तो सबको है, लेकिन जो गंगा किनारे…’

3

प्रयागराज

महाकुंभ में मची भगदड़ पर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया सामने आई है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह घटना दुखद, हृदय विदारक और अकल्पनीय है. हालांकि इसके पीछे बड़ी साजिशें भी हैं. इस घटना में भीड़ निश्चित रूप से एक कारण है, लेकिन इसमें साजिश का एक तत्व भी शामिल है, जिसका उद्देश्य छोटी-छोटी घटनाओं को उजागर करके हिंदू धर्म की छवि को बिगाड़ना है.

वहीं बागेश्वर सरकार ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "हम हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं कि इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी करने वालों को सद्बुद्धि दें. लाशों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया है. श्रद्धालुओं से अपील है कि यह महाकुंभ है. यहां आएं तो संयम के साथ संगम में डुबकी लगाएं. अपना ख्याल रखें और उस दिन की तरह अराजकता न फैलाएं."

हालांकि, इस बीच बागेश्वर बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर बयान दे रहे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक वीडियो में कह रहे हैं कि हमारे कुछ कम्युनिस्ट मित्र हैं जो कह रहे है कि बाबा अब भी पर्ची खोलोगे क्या? तो मैंने कहा बिल्कुल खोलेंगे.

यहां मरने वालों को मोक्ष मिला है- पंडित धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "उन्होंने कहा इस घटना पर आपके क्या विचार हैं, तो मैंने कहा इस देश में प्रतिदिन लोग मर रहे हैं और करोड़ों लोग मर रहे हैं. कुछ दवा के बिना मर रहे हैं, कुछ स्वास्थ्य व्यवस्था के बिना मर रहे हैं. निश्चित रूप से ये जो घटना हुई वो निंदनीय है, लेकिन एक बात बोले ये महाप्रयाग है मौत सबकी आएगी, एक दिन सबको मरना है लेकिन कोई गंगा के किनारे मरेगा तो वो मरेगा नहीं मोक्ष पाएगा.

उन्होंने कहा, "यहां मरा नहीं है कोई, हां असमय चले गए तो दुख है, लेकिन जाना तो सबको है. कोई पहले चला गया, कोई बाद में जाएगा. यहां जो मरे हैं उनकी मृत्यु नहीं हुई है उनको मोक्ष मिला है."

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here