Home मध्य प्रदेश महाकुंभ में जाने वालों के लिए एमपी-यूपी की बार्डर पर हालात सामान्य...

महाकुंभ में जाने वालों के लिए एमपी-यूपी की बार्डर पर हालात सामान्य हुए

13

 रीवा
 मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में प्रयागराज में स्नान के लिए एमपी से यूपी जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रीवा के चाकघाट पर जमा हो गई थी। यहां से कुछ-कुछ समय के बाद श्रद्धालुओं के वाहनों को आगे बढ़ाया जा रहा था। 24 घंटे बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं।

अलसुबह 4बजे तक सभी वाहनों को प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया है। अब आने वाले दूसरे वाहन लोग सीधे प्रयागराज जा पा रहे हैं। दूसरी तरफ प्रयागराज से लौटकर भारी संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच रहे हैं।

मंदाकिनी के घाट पर आस्था का सैलाब

सुबह से ही मंदाकिनी घाट में अमावस्या की तरह श्रद्धा का सैलाब नजर आ रहा है। लोग दर्शन और पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।

बढ़ सकती है श्रद्धालुओं की संख्या

कामदगिरि की परिक्रमा लगाने के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में चित्रकूट पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु की और भी संख्या चित्रकूट में बढ़ सकती है। जिला प्रशासन द्वारा वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here