Home मध्य प्रदेश ट्रेनी IFS अधिकारियों ने जानी पर्यटन विभाग की कार्यप्रणाली, ग्रामीण पर्यटन के...

ट्रेनी IFS अधिकारियों ने जानी पर्यटन विभाग की कार्यप्रणाली, ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों से हुए प्रभावित

13

भोपाल
 इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के सात ट्रेनी अधिकारियों ने बुधवार को मध्य प्रदेश के ग्रामीण पर्यटन और इससे जुड़े विकास कार्यों की गहन जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के कार्यालय पहुचकर पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिव शेखर शुक्ला से मुलाकात की और प्रदेश में चल रहे पर्यटन विकास कार्यों को समझा।

प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने ट्रेनी अधिकारियों को मध्य प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते पर्यटन अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद सभी ट्रेनी अधिकारियों ने सीहोर जिले के खारी गांव का दौरा भी किया, जहां बने हुए 10 होम स्टे का अनुभव भी लिया। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों को देखकर अधिकारियों ने पर्यटन विभाग की पहल की सराहना की। खारी गांव में अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और जाना कि किस तरह होम स्टे योजना के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण संस्कृति, स्थानीय व्यंजन और पारंपरिक हस्तशिल्प को भी करीब से जाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here