Home राजनीति राहुल गांधी ने एनडीएमसी कर्मचारियों से की बात, संसद में उनके मुद्दे...

राहुल गांधी ने एनडीएमसी कर्मचारियों से की बात, संसद में उनके मुद्दे उठाने का दिया आश्वासन : संदीप दीक्षित

1

नई दिल्ली
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'नई दिल्ली नगरपालिका परिषद' (एनडीएमसी) कर्मचारियों से बात की है और संसद में उनसे जुड़े मुद्दों को उठाने का आश्वासन दिया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा, यह (नई दिल्ली विधानसभा) एनडीएमसी कर्मचारियों का क्षेत्र है। यहां पर सबसे बड़ी परेशानी इसी से जुड़ी हुई है। यहां पहले सात-आठ हजार लोगों को हर साल नौकरी मिलती थी, उसको एनडीएमसी ने बंद कर दिया। अरविंद केजरीवाल एनडीएमसी के सदस्य रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह बात नहीं उठाई। एनडीएमसी गृह मंत्रालय के अधीन है, लेकिन उन्होंने (भाजपा ने) भी यह बात नहीं उठाई। अब लोगों को चिंता है कि उनके बच्चे कहां काम करेंगे, क्योंकि पहले यहां पर पारंपरिक रूप से काम मिलता था।"

संदीप दीक्षित ने आगे कहा, "सरकार ने नौकरी से जुड़ी नीतियों को समाप्त कर दिया है। एनडीएमसी ने कई जगह पर लीज पर लोगों को मकान दिए हैं। राहुल गांधी जब सांसद के रूप में इस मुद्दे को उठाएंगे तो हम कानूनी पक्ष की लड़ाई लड़ पाएंगे। एक परेशानी यह भी है कि जब काम के दौरान किसी की मौत होती है, तो ऐसे केस में सिर्फ तीन-चार प्रतिशत लोगों को ही मुआवजा मिलता है। राहुल गांधी ने वादा किया है कि वह इन सभी मुद्दों को समझेंगे और संसद में उठाएंगे।"

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आम आदमी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने को लेकर उन्होंने कहा, "अगर अखिलेश को लगता हो कि दिल्ली की शराब नीति ठीक थी और उत्तर प्रदेश के घर-घर में शराब बांटना चाहिए, तो वह प्रचार करें। वही जानें कि वह किस नीति से प्रभावित हैं।"

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here