Home मध्य प्रदेश सीधी जिले के बहरी अमिलिया हनुमना मार्ग में बंद होने से राहगीर...

सीधी जिले के बहरी अमिलिया हनुमना मार्ग में बंद होने से राहगीर परेशान

2

सीधी
हमारे प्रतिनिधि ने जानकारी में बताया कि जोगदहा सोन पुल क्षतिग्रस्त होने पर प्रशासन  के द्वारा भारी वाहन पूर्ण रूप से बन्द किया गया है। जन चर्चा का विषय है कि  मार्ग से भारी वाहन चोरी छुपे पर हो रहे हैं  जो मौके पर जाकर देखा जा सकता है सूत्रों के अनुसार मोटी रकम लेकर वहां पर कराए जा रहे हैं आखिर यह कौन कर रहा है इस पर शासन को नजर बनानी होगी ।वाहनों को दे रखी है खुली छूट दिन मे धड़ल्ले से निकल रही हैं ।गाड़ियां रात के अंधेरे में पर हो रही है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी इस और ध्यान आकर्षित करना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here