Home मध्य प्रदेश 30 जनवरी को “मद्य निषेध संकल्प दिवस” मनाया जाएगा

30 जनवरी को “मद्य निषेध संकल्प दिवस” मनाया जाएगा

7

भोपाल

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2025 को मध्यप्रदेश में "मद्य निषेध संकल्प दिवस" मनाया जाएगा। संचालनालय, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, मध्यप्रदेश ने सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को क्रियान्वयन के निर्देश जारी किए हैं।

आयुक्त, सामाजिक न्याय डॉ. आर.आर. भौंसले ने बताया है कि मद्य निषेध संकल्प दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज और विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशा त्यागने के लिए प्रेरित करना है। इसमें विभिन्न गतिविधियां जैसे सेमिनार, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पोस्टर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन में उपस्थित व्यक्तियों को मादक पदार्थों और मदिरा त्यागने का संकल्प दिलाया जाएगा और उनसे संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश में नशामुक्ति का वातावरण निर्मित करना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here