Home मध्य प्रदेश विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक हुए लापता, चार दिन से परिजनों से...

विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक हुए लापता, चार दिन से परिजनों से नहीं किया संपर्क

8

भोपाल

भोपाल साइंस विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक, पंकज मोहन लापता हो गए है। बीते चार दिन से वैज्ञानिक रहस्य्मय ढंग से लापता है। पुलिस को वैज्ञानिक की लास्ट लोकेशन दिल्ली स्टेशन पर मिली है। परिजनों ने बुधवार देर रात शिकायत दर्ज करवाई है। कोलार थाने में वैज्ञानिक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई है। वैज्ञानिक का मोबाइल फ़ोन भी लगातार बंद आ रहा है।

भोपाल साइंस विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक पंकज मोहन की उम्र 51 साल है। वे भोपाल के कोलर क्षेत्र में रहते हैं। 18 जनवरी को दिल्ली में एक इंटरव्यू है ऐसा कहकर निकले थे लेकिन इसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं मिली है। पंकज मोहन के परिजन और उनके दोस्तों ने जब उनसे सम्पर्क स्थापित करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद बताने लगा।

पंकज मोहन गोवा एक्सप्रेस से दिल्ली को रवाना हुए थे लेकिन उनके संबंध में कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है। पुलिस मामले मकई जांच में जुट गई है। पंकज मोहन इंटरव्यू देने भी नहीं पहुंचे हैं। इससे उनके परिजन काफी परेशान हैं। पुलिस की एक टीम उन्हें ढूंढने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here