भिलाई । प्रायः महिला ही उत्पीड़न की शिकार होती रही है और पति एवं उनके माता,पिता,भाई,बहन को पुलिस अपराधी मानकर कार्यवाही करती है। लेकिन भिलाई के फरीद नगर में निवासरत एक मध्यम वर्ग परिवार में मानो पत्नी पति और बच्चों पर कहर बनकर टूट पड़ी है।
पुराने दो पहिया वाहनों का व्यवसाय करने वाला फेमस आटो डील, पावर हाऊस भिलाई के प्रोपराइटर खुदादाद उर्फ पप्पू को उसके ससुर ने यह सोचकर भिलाई लेकर आये थे कि उनकी बेटी पति और बच्चों के साथ सुख शांति से जीवन यापन करेंगे। लेकिन ना जाने शादी के लगभग 12-13 वर्ष बीत जाने और तीन बच्चों के पिता खुदादाद पर किसकी नजर लग गई कि उसकी पत्नी अचानक कहीं चली गई। लेकिन कुछ माह पश्चात फिर वापस लौट आयी पप्पू ने सोचा कि इन छोटे-छोटे बच्चों को मां की जरुरत है इसलिए घर में स्थान दें दिया जाए। लेकिन पत्नी को किसने बहला फुसलाकर अपने ही परिवार का दुश्मन बना दिया उसके समझ से परे था।
महिला ने अपने ही मां बाप से दूरी बना ली थी और पति से रोजाना पैसों की मांग करती रही जिसे पप्पू देता भी रहा। कहीं वह पैसे देने में असमर्थ हुआ तो पति पर डंडों और लात घूसों की बारिश कर सुपेला थाने पहुंच जाती और पति व्दारा अत्याचार करने का रिपोर्ट दर्ज करा देती थी। पुलिस व्दारा समझाइश देकर छोड़ दिया जाता।
आज सुबह से ही वह कहर बरपाती रही और कानून के रखवाले सुपेला थाने के मेजर के समक्ष फिर एक बार पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। मेजर यदु ने भी घरेलू हिंसा का अपराध दर्ज कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है ।
प्रश्न यह उठता है कि क्या घरेलू हिंसा सिर्फ पुरूष ही करते हैं। पत्नी या महिला गलत नहीं हो सकती है ? या पुलिस को अंदेशा नहीं है कि महिला भी अपराध कर सकती है।