Home मध्य प्रदेश यादगीर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को ठहराव की सुविधा

यादगीर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को ठहराव की सुविधा

15

भोपाल

रेल प्रशासन द्वारा  यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, भोपाल मंडल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22691/22692 (बैंगलुरू-हजरत निजामुद्दीन- बैंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस) का दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल मंडल के यादगीर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है।

दिनांक 27 जनवरी, 2025 से गाड़ी संख्या 22692 (हजरत निजामुद्दीन-बैंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस) यादगीर स्टेशन पर 20:38 बजे आगमन और 20:40 बजे प्रस्थान करेगी।

दिनांक 28 जनवरी, 2025 से गाड़ी संख्या 22691 (बैंगलुरू-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस) यादगीर स्टेशन पर 03:03 बजे आगमन और 03:05 बजे प्रस्थान करेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here