Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में जल्द गेहूं की खरीदी शुरू होगी, मोहन सरकार 6...

मध्य प्रदेश में जल्द गेहूं की खरीदी शुरू होगी, मोहन सरकार 6 लाख से ज्यादा की राशि भेजकर किसानों के खाते वेरिफाई कराएगी

8

भोपाल
 मध्य प्रदेश में सरकार ने गेहूं खरीदी की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके साथ ही खरीदी केन्द्रों पर व्यापारियों द्वारा सांठगांठ कर बेचे जाने वाले गेहूं के फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने की भी सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. राज्य सरकार पंजीयन के बाद किसानों के रकबे की जांच करेगा और गड़बड़ी पाए जाने के बाद संबंधित किसानों की सूची पंचायतों में चस्पा की जाएगी. साथ ही संबंधित किसान का रजिस्ट्रेशन कैंसिल भी किया जा सकता है. उधर गेहूं बेचने के बाद पैसा किसानों के खातों में पहुंचने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए विभाग 6 लाख से ज्यादा की राशि एक-एक रुपए के रुप में किसानों के खातों में भेजेगी. खाता वेरीफाई होने के बाद ही बाकी राशि भेजी जाएगी.

पहले 1 रुपए, फिर बाकी राशि आएगी

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को सबसे पहले पंजीयन कराना होता है. पंजीयन के समय किसानों को बैंक खातों की जानकारी और आधार कार्ड की जानकारी देनी होती है. इसके बाद गेहूं बेचने के बाद किसानों को खातों में बेची गई फसल की राशि भेजी जाती है. किसानों द्वारा बेची गई फसल की राशि किसानों के खातों में पहुंच सके, इसके लिए विभाग पंजीयन के दौरान ही किसानों के खातों में 1 रुपए भेजकर उसके खातों का वेरिफिकेशन कराएगा. यदि पैसे संबंधित अकाउंट में नहीं पहुंचते तो अकाउंट को फिर से अपडेट किया जाएगा.

एमपी में जल्द शुरू होने वाली गेहूं की खरीदी
इसके लिए किसानों से कहा गया है कि अकाउंट को आधार नंबर और मोबाइल से लिंक जरूर करा लें. किसानों को अपना अकाउंट अपडेट कराना होगा. साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि जनधन खाता, संयुक्त बैंक खाता, फिनो, एयरटेल, पेटीएम बैंक खातों पंजीयन में अमान्य माने जाएंगे. किसान पंजीयन केन्द्रों पर ही अपने मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक अपडेट करा सकेंगे. प्रदेश में पिछले साथ 6 लाख 16 हजार किसानों से 48 लाख टन गेहूं का उपार्जन किया था.

पंजीयन के बाद डाटा होगा वेरीफाई

उधर व्यापारी किसानों से सांठगांठ कर बाहरी गेहूं समर्थन मूल्य पर न बेच सकें, इसके लिए भी विभाग सतर्क हो गया है. किसानों द्वारा कराए जाने वाले पंजीयन के बाद विभाग किसानों के रकबे और बोई गई फसलों का सत्यापन कराएगा. इसके लिए तहसीलदार और एसडीएम को 1 फरवरी से 7 अप्रैल तक का समय दिया गया है. इसमें देखा जाएगा कि गिरदावरी में दर्ज फसल, कुल रकबे और बोई गई फसल में उत्पादन में कितना अंतर है. यदि ज्यादा अंतर पाया गया तो संबंधित किसानों की सूची पंचायतों में चस्पा की जाएगी और इसमें संशोधन कराया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here