Home खेल BCCI का सख्त नियम लागू, सभी खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे एक साथ

BCCI का सख्त नियम लागू, सभी खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे एक साथ

7

कोलकाता
 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ‘10-सूत्रीय दिशानिर्देशों’ का कार्यान्वयन बीसीसीआई द्वारा बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को सूचित करने के साथ शुरू हो गया है। इसमें अभ्यास के लिए स्टेडियम जाने के लिए किसी भी खिलाड़ी के लिए अलग वाहन की व्यवस्था नहीं की गयी। टीम के सभी खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों ने एक ही बस से होटल से स्टेडियम तक की यात्रा की। भारतीय टीम 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती मैच के लिए कोलकाता में है।

हार की वजह से लाना पड़ा नियम

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने 10 सूत्रीय दिशा निर्देश जारी किए है। इस दिशानिर्देश के अनुसार, ‘सभी खिलाड़ियों को निर्धारित अभ्यास सत्र की पूरी अवधि के लिए रुकना होगा और आयोजन स्थल तक एक साथ यात्रा करनी होगी। यह नियम खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करता है और टीम के भीतर एक मजबूत कार्य नीति को बढ़ावा देता है।’
कप्तान रोहित जता चुके हैं आपत्ति

भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा पहले ही इस दिशानिर्देश के कुछ प्रवधानों पर अपनी आपत्ति व्यक्त कर चुके हैं। यह हालांकि समझा जाता है कि बीसीसीआई ने पहले ही इन 10 दिशानिर्देशों में एक को तो लागू कर दिया है। नए दिशानिर्देशों को कैब सहित भारत-इंग्लैंड मैचों की मेजबानी करने वाले सभी राज्य क्रिकेट बोर्डों के साथ साझा किया गया था।कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने नयी व्यवस्था की पुष्टि की और नीतियों का पालन करने के लिए संघ की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

नए नियमों को अमल में लाने के बाद पहली बार भारतीय दल टीम बस में ईडन गार्डन्स पहुंचा। मुख्य कोच गौतम गंभीर बस से सबसे पहले उतरे, उनके बाद उनके सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ी, जिनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद चेन्नई में 25 जनवरी को दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। राजकोट, पुणे और मुंबई में आखिरी तीन टी20 मैच होंगे। इसके बाद 6 फरवरी से नागपुर में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here