Home मध्य प्रदेश नरोत्तम मिश्रा को मिली दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी, पहले भी यूपी,...

नरोत्तम मिश्रा को मिली दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी, पहले भी यूपी, बंगाल, महाराष्ट्र चुनाव देख चुके हैं

6

भोपाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को भी जिम्मेदारी मिली है। डा. मिश्रा ने पालम विधानसभा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। यहां से भाजपा ने कुलदीप सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है।

कई बार मिल चुकी है बड़ी जिम्मेदारी
बता दें, नरोत्तम मिश्रा को इससे पूर्व पार्टी उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप चुकी है। बता दें दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी और दिल्ली को उसकी नई सरकार मिल जाएगी।

अमित शाह और जेपी नड्डा की होगी सभा
भाजपा ने कांग्रेस की "संविधान बचाओ यात्रा" की धार कुंद करने के लिए रणनीति बनाई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सात बड़े नेता मध्य प्रदेश के सात संभागों में रैलियां करेंगे। 51 शहरों में विचार गोष्ठियां और सभाएं आयोजित की जाएंगी। भाजपा डॉ. आंबेडकर के "पंचतीर्थ" को संरक्षित करने के अपने कार्यों को दलित समुदाय तक पहुंचाएगी। महू में 27 जनवरी को कांग्रेस की महारैली से पहले भाजपा का अभियान शुरू होगा। अमित शाह भोपाल, नड्डा जबलपुर और अन्य नेता इंदौर, रीवा, सागर और उज्जैन में सभाएं करेंगे। भाजपा आंबेडकर के सम्मान को केंद्र में रख प्रचार करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here