Home मध्य प्रदेश प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए मिशन मोड...

प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए मिशन मोड पर कर रही कार्य: मंत्री चौहान

4

भोपाल
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम जिला आगर-मालवा में जिले के प्रभारी एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि महिला, गरीब, युवा एवं किसान का जीवन बेहतर बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

मंत्री श्री चौहान ने बताया कि आगर-मालवा जिले के 45 हजार हितग्राहियो को अपनी भूमि का अधिकार पत्र मिला है। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत सम्पत्ति कार्ड का ई-वितरण किया है।

इस अवसर पर विधायक आगर श्री मधु गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री निलेश जैन पटेल कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, लाभार्थी और नागरिक उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here