Home मध्य प्रदेश मशहूर रैपर पैराडॉक्स ने परिवार संग बाबा महाकाल के दर्शन किए

मशहूर रैपर पैराडॉक्स ने परिवार संग बाबा महाकाल के दर्शन किए

2

उज्जैन

मध्य प्रदेश के उज्जैन में भारत के सबसे कम उम्र के पॉप स्टार तनिष्क सिंह उर्फ ​​पैराडॉक्स बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे. वह मंदिर जाकर भस्म आरती में शामिल हुए. जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया. साथ ही लगभग 2 घंटे तक इस दिव्य आरती के दर्शन किए. पैराडॉक्स का गाना पायल रिलीज के बाद से ही छाया हुआ है. इस गाने को पैराडॉक्स ने रैपर हनी सिंह के साथ गाया है. इसमें नोरा फतेही ने डांस किया है. ये गाना रिलीज के बाद कई दिनों तक यू-ट्यूब पर ट्रेंड में रहा है.

तनिष्क उर्फ पैराडॉक्स सिर्फ 21 साल के हैं. वह अपनी कड़ी मेहनत से प्रसिद्ध रियलिटी शो एमटीवी हसल 2.0 में पहुंचे थे. उन्होंने अपनी शानदार कला से लाखों लोगों के दिल जीते हैं. तनिष्क शो के फर्स्ट रनर-अप बने थे. तनिष्क अपने माता-पिता के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे. भस्म आरती देखने के बाद उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन व जलाभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने अपने मस्तक पर तिलक लगवाया और बाबा महाकाल को अर्पित की गई पुष्पमाला भी आशीर्वाद के स्वरूप में पहनी. यह पूजन अर्चन यश पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया.
बोले- दर्शन के बाद मिली अलग एनर्जी

बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के बाद तनिष्क (पैराडॉक्स) ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ लेकर उन्हें एक अलग एनर्जी मिली है. उन्होंने कहा की उन्हें आज यहां जो भी देखा उसे अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता. महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था काफी अच्छी है, उन्हें और उनके माता-पिता को आज बाबा महाकाल का आशीर्वाद मिला है.
14 साल की उम्र में लिखा रैप

तनिष्क उर्फ पैराडॉक्स के बारे में बात करें तो उनका बचपन से ही संगीत की ओर झुकाव था. बचपन में उन्होंने गिटार बजाना सीखा और 12 साल की उम्र में उनका ध्यान दूसरे वाद्य यंत्रों और पश्चिमी संगीत पर भी केंद्रित हो गया. 14 साल की उम्र तक उन्होंने रैप लिखना शुरू भी कर दिया था. साल 2020 में रोहन करियप्पा के वन मिनट रैप चैलेंज में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने लिखे हुए रैप गाकर पोस्ट करना शुरू कर दिया.
एक गाने से छा गए तनिष्क

बाद में वे रैप साइफर में शामिल हुए और नेपाली हिप-हॉप संगीतकारों के साथ सहयोग करने वाले पहले भारतीय रैपर बन गए. उनके द्वारा गाये हुए गीत जादुगर ने ऐसा जादू कर दिया जिससे उन्हें विशेष पहचान मिली. उस गीत को इंटरनेट पर 16.5 मिलियन से ज्यादा बार स्ट्रीम किया गया है. अपनी मेहनत के दम पर तेजी से आगे बढ़ते हुए पैराडॉक्स भारत में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले रैपर्स में से एक बन गये, जिनके 8 लाख 75 हजार से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और 2 लाख 68 हजार यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here