Home राजनीति लोजपा-रामविलास ने दिल्ली में एनडीए गठबंधन के तहत मिली सीट पर अपने...

लोजपा-रामविलास ने दिल्ली में एनडीए गठबंधन के तहत मिली सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान किया

3

नई दिल्ली
लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास) ने दिल्ली में एनडीए गठबंधन के तहत मिली सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। चिराग पासवान ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि देवली सीट से दीपक तंवर वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है। दिलचस्प यह है दीपक तंवर भाजपा के नेता हैं। चिराग पासवान ने उन्हें अपने परिवार से पुराने रिश्ते का हवाला देते हुए टिकट देने का ऐलान किया।

दीपक तंवर वाल्मीकि ने एक्स पर खुद को दिल्ली भाजपा का नेता बताया है। वह बॉलीवुड की एक फिल्म के प्रड्यूसर भी रहे हैं। चिराग पासवान ने दीपक तंवर के नाम का ऐलान करते हुए कहा, 'हमारी पार्टी ने देवली की सीट से ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है जिन्होंने लंबे समय तक बिना किसी स्वार्थ के अपने क्षेत्र के लोगों के बीच काम किया है। दीपक तंवर दशकों से मेरे और मेरे परिवार के विचारों के साथ जुड़े रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि ये बड़े अंतर से जीतेंगे।'

एलजेपी से पहले जेडीयू ने गुरुवार को बुरारी सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इस तरह एनडीए ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एक सीट नीतीश कुमार की पार्टी को दी गई है तो लोजपा के सिंबल पर भाजपा नेता दीपक तंवर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। दिल्ली में पूर्वांचली वोटर्स की अच्छी आबादी को देखते हुए भाजपा ने बिहार की दो पार्टियों को राजधानी में लड़ने का मौका दिया है।

दिल्ली में भाजपा ने जहां एनडीए की दो सहयोगी पार्टियों को साथ लिया है तो कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है। राजेडी ने कांग्रेस से कुछ सीटें पाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बात आगे बढ़ी नहीं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ लड़ी आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव में अकेले ही उतरने का फैसला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here