Home Uncategorized बिधूड़ी के बाद उदय भान ने पीएम मोदी और सीएम पर विवादित...

बिधूड़ी के बाद उदय भान ने पीएम मोदी और सीएम पर विवादित बयान देकर घिरे हरियाणा कांग्रेस चीफ़, कहा- क्यों मांगू माफ़ी

84
हरियाणा। पिछले दिनों लोकसभा में भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के विरूद्ध विवादित बयान दिया था,जिस पर अभी बहस जारी है और फिर हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख उदय भान पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम मनोहर लाल पर दिए एक बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं।
हरियाणा के यमुनानगर में संवाददाताओं से बात करते हुए उदय भान ने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए हैं। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उन्होंने दोनों नेताओं के निजी जीवन को लेकर टिप्पणी की थी। इसे लेकर बीजेपी नेता कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और माफ़ी की मांग कर रहे हैं।
हालांकि विवादों में घिरने के बाद उदय भान ने कहा कि उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वो हरियाणा में आम बोलचाल की भाषा है, इसके लिए उन्हें माफ़ी क्यों मांगनी चाहिए?
बीजेपी नेताओं ने ये भी सवाल किया है कि कांग्रेस अपने नेता के ख़िलाफ़ कब कदम उठाएगी।
उदय भान का ये वीडियो बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया पर साझा किया और कहा कि “मोहब्बत की तथाकथित दुकान चलाने वाले राहुल गांधी के खास सिपहसलार हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान की यह घोर आपत्तिजनक और निंदनीय भाषा कांग्रेस पार्टी की घृणित मानसिकता को दर्शाता है।”
हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल ने इस मामले पर कहा है कि ‘कांग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के लोग जवाब देंगे।’
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट में लिखा, “परिवारवाद में डूबी पार्टी और परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग नहीं समझ पाएंगे कि देश के 140 करोड़ लोगों को पीएम और हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूँ। इस बयान का जबाव अब मेरे इसी परिवार के लोग देंगे।”
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी कहते हैं, “उसे देख कर भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में दुख और क्षोभ उत्पन्न हुआ है क्योंकि पीएम के लिए जिस तरह की घटिया, अभद्र और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया है वो भारत की राजनीति में निचलेपन की पराकाष्ठा है।”
हरियाणा के बीजेपी प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बिप्लव कुमार देब ने इस मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुल खड़गे के बयान की मांग की है।
उन्होंने कहा, “जो शब्द उन्होंने प्रधानमंत्री और एक प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए किए हैं वो देश के लिए लज्जा की बात है। ये बयान कांग्रेस के दिवालियापन और मानसिक रोगग्रस्त होने की स्थिति को सामने लाई ह। हम इसकी निंदा करते हैं और कांग्रेस आलाकमान से इस बारे में हम स्पष्टीकरण चाहते हैं।”
“विरोधी दल के नेता अब तक किसी इस बयान के बारे में कुछ नहीं बोल रहे, मैं ये मान नहीं सकता कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। रविवार सुबह ये बयान आया था लेकिन अब तक कोई कुछ नहीं कह रहा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here